क्या PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गाँधी? इस वजह से लग रही अटकलें..

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 10:49 PM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 10:49 PM IST

who is the candidate against Narendra Modi

नई दिल्ली : अगले साल के अप्रेल-मई में लोकसभा का चुनाव संभव है। देशभर की निगाहें दो नेताओं पर टिकी हुई है। इनमे एक है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दुसरे विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी। हालाँकि दोनों की सीटें लगभग तय है। पीएमओ मोदी वाराणसी से मैदान पर होंगे तो वही राहुल शायद ही केरल का वायनाड सीट छोड़कर किसी और जगह से उम्मीदवारी करें। वैसे एक सीट अमेठी भी है जहां से कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ताल ठोंक सकते है। (who is the candidate against Narendra Modi) पिछली बार इस सीट पर भारी उलटफेर देखने को मिला था। भाजपा की महिला नेत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को उनकी इस परम्परागत सीट से पटखनी देकर इतिहास रच दिया था।

बहरहाल इन दोनों नेताओ से इतर लोगों की निगाह कांग्रेस की महासचिव और गाँधी परिवार की लाड़ली प्रियंका गाँधी पर भी है। लोग जानने को उत्सुक है कि प्रियंका क्या लोकसभा के चुनाव में हिस्सा लेगी और संसद में आवाज बुलंद करेंगी और अगर ऐसा है तो वह किस सीट से उम्मीदवारी करेंगी? दावा किया जा रहा है कि माँ सोनिया गांधी इस बार बेटी प्रियंका को अपनी सीट सौंप दे। सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद है और इस बार उनके चुनाव लड़ने पर भी कांग्रेस में असमंजस की स्थिति है। हालाँकि अगर सोनिया गाँधी चुनाव नहीं लड़ती तो राज्यसभा से वह संसद पहुंच जाएँगी, लेकिन फ़िलहाल कुछ तय नहीं।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में नहीं आयोजित किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, इस वजह से सीएम ने किया ऐलान

इसी बीच अब प्रियंका गाँधी को एक ऐसी सीट से लड़ाई जाने की मांग उठ रही है जो भाजपा के लिए वीवीआईपी सीट बन चुकी है। जी हाँ हम बात कर रहे है पीएम मोदी की सीट वाराणसी। दरअसल शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गाँधी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हरा सकती है।

संजय राउत ने कहा है कि प्रियंका गांधी को वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए। वह वहां से निश्चित तौर पर जीत जाएंगी। (who is the candidate against Narendra Modi) उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए कठिन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें