नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा, यहां आने वाले पांच साल अब किसकी सत्ता चलेगी, ये अब से कुछ घंटों बाद तय हो जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना अब से ठीक 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है।
ये भी पढ़ें- CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस और जामिया के छात्रो…
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को हुई वोटिंग के सबसे तेज नतीजे आप IBC24 पर देख सकते हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है। मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसके करीब एक घंटे बाद यानी 9 बजे से सीटों के रुझान आने लगेंगे।
ये भी पढ़ें- बेरोजगार युवक ने बेटा-बेटी को मौत के घाट उतारकर की खुदकुशी, बच्चों …
दोपहर तक सभी विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके होंगे.. और ये तय हो जाएगा कि क्या तीसरी बार अरविंद केजरीवाल वहां सरकार बनाने जा रहे हैं या नहीं..? हालांकि अलग-अलग एग्जिट पोल में AAP की ही सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।