प्रधानमंत्री आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। मणिपुर के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे है। सोशल मीडिया में ढाई महीने पूरा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक समुदाय के लोग दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया राज्य के कई इलाकों में तनाव बड़ गया है। अब इस मामलें में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। प्रियंका ने कहा मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।
यह भी पढ़े : मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत, सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाया, पुलिस ने लिया एक्शन…
महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं।
मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है।
हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2023