Vande Bharat: राहुल की तस्वीर पर बवाल, बिहार में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटने की योजना पर विवाद क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट

Bihar Election: राहुल की तस्वीर पर बवाल, बिहार में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटने की योजना पर विवाद क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट

Vande Bharat: राहुल की तस्वीर पर बवाल, बिहार में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटने की योजना पर विवाद क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट

Bihar Election | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 4, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: July 4, 2025 11:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटने की घोषणा की
  • पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर से मचा सियासी बवाल
  • कांग्रेस का वादा: सत्ता में आने पर महिलाओं को ₹2,500 मासिक सहायता

नई​ दिल्ली: Bihar Election बिहार चुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने तय किया है कि वो राज्य की 5 लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटेगी। हालांकि इसके पैकट्स पर छपी एक तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया।

Read More: Baba Bageshwar: पीड़ित परिवार को एक दिन की की चढ़ोत्तरी दक्षिणा देंगे बागेश्वर महाराज, जन्मदिन के अवसर पर किया बड़ा ऐलान 

Bihar Election चुनाव आते ही सियासी पार्टियां अपने तरकश के सारे तीर आजमाने लग जाते हैं। अब चुनाव में महिलाओं का असर कितना है। ये बताने की बात नहीं रह गई। एमपी में लाडली बहना योजना और छग में महतारी योजना ने कैसे पूरे चुनाव को पलटा। ये पूरे देश ने देखा। अब बिहार चुनाव में कांग्रेस ने खोया हुआ जनाधार वापस पाने की शुरुआत, महिलाओं का ध्यान खींचने वाले एक कैंपने से की है। बिहार में कांग्रेस ने ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने जा रही है, लेकिन विवाद की शुरुआत तब हुई जब सबकी नजर सैनेटरी नैपकिन के पैकट्स पर पड़ी। जिस कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो लगी थी।

 ⁠

Read More: Mathura Krishna Janmabhoomi dispute: मथुरा ईदगाह मस्जिद को विवादित सरंचना मानने की अर्जी खारिज, मंदिर पक्ष को हाई कोर्ट से बड़ा झटका 

बस फिर क्या था। बीजेपी और JDU को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। बीजेपी और JDU ने कहा कि इससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है, हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने पलटवार किया और कहा कि भाजपा हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता की शिकार रही है।

Read More: FIR Against BJP leader: बड़े भाजपा नेता पर युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, अकेली युवती के कमरे में घुसने के आरोप 

हालांकि कांग्रेस की ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत कांग्रेस वादा कर रही है कि वो सत्ता में आई तो पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी, लेकिन इस अभियान की जगह सारी सुर्खियां सैनेटरी पैड पर लगी राहुल गांधी की फोटो ने बटोर ली।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।