Online Cricket Satta: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में 1.5 करोड़ हार गया सिंचाई विभाग का इंजीनियर, कर्ज देने वालों ने किया परेशान तो पत्नी को करना पड़ा ये काम | Wife do This When Husband Lost 1.5 Crore in Online Cricket Satta | cricket me online satta kaise lagaye

Online Cricket Satta: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में 1.5 करोड़ हार गया सिंचाई विभाग का इंजीनियर, कर्ज देने वालों ने किया परेशान तो पत्नी को करना पड़ा ये काम

cricket me online satta kaise lagaye | ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में 1.5 करोड़ हार गया सिंचाई विभाग का इंजीनियर, पत्नी को करना पड़ा ये काम

Edited By :   Modified Date:  March 26, 2024 / 09:29 AM IST, Published Date : March 26, 2024/9:29 am IST

चित्रदुर्ग: cricket me online satta kaise lagaye IPL 2024 शुरू होते ही एक बार फिर क्रिकेट सट्टेबाज स​क्रिय हो गए हैं। सट्टेबाज रोजाना हर मैच में करोड़ों रुपए का दांव लगवा रहे हैं। हालांकि पुलिस भी लगातार सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन ​इस बीच क्रिकेट सट्टा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एक युवक ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में 1.5 करोड़ रुपए हार गया तो उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिले हैं, जिसके आधार पर 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Read More: FIR registered against Kawasi Lakhma: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR दर्ज! पैसे बांटते हुए वायरल हुई थी फोटो

cricket me online satta kaise lagaye मिली जानकारी के अनुसार मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा का है। यहां रहने वाले दर्शन बालू का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी की लत लग गई थी। बालू लघु सिंचाई विभाग में इंजीनियर के तौर पर पदस्थ है। बालू आए दिन ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टा लगाता था। बालू को अमीर बनने का ऐसा जुनून चढ़ गया था कि वो हर समय क्रिकेट सट्टा खेलने में लगा रहता था। बताया गया कि बालू 1.5 करोड़ रुपए हार गया था, जिसे उसने उधार लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में लगाया था। वहीं, पैसे हारने के बाद कर्जदाताओं उसे पैसे वापस करने के लिए परेशान करने लगे थे। इतना ही नहीं जब बालू पैसे नहीं लौटा पाया तो कर्जदाताओं ने बालू की पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर पत्नी रंजीता वी ने खुदकुशी कर ली।

Read More: महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में लगी आग का मामला, पुजारी आनंद की हालत गंभीर, 04 अन्य घायलों को भी इंदौर लाया गया

मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में 24 वर्षीय रंजीता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने जिन लोगों से उधार लिए थे, वे अक्सर उनके घर आ धमकते थे और उसका उत्पीड़न करते थे। इससे आजिज आकर उसने ये भयानक कदम उठा लिया। पुलिस के मुताबिक, कर्जदाताओं ने धमकी दी थी कि बकाए का भुगतान नहीं करने पर पूरे परिवार को बदनाम कर देगा। रंजीता इससे घबरा गई और 19 मार्च को उसने आत्महत्या कर ली।

Read More: Virat Kohli Fan Breaches IPL Security: आईपीएल की सुरक्षा में बड़ी चूक! मैदान में घुसकर कोहली को जमकर पकड़ा

मृतक रंजीता के पिता ने अब 13 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिनसे उनके दामाद दर्शन ने कर्ज लिए थे। शिकायत के आधार पर, 13 संदिग्धों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। 13 आरोपियों में से तीन (शिवू, गिरीश और वेंकटेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य अभी भी फरार हैं। दर्शन और रंजीता का दो साल का एक बेटा भी है।

Read More:  Aaj Ka Rashifal 26 March 2024: इन राशि के लोगों का खुशनुमा बीतेगा आज का दिन, अचानक होगा धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp