Wife Harassment Video: ‘जिस दिन मैं अपने पे आ गई, तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि…’ धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो, फिर.. 

Wife Harassment Video: 'जिस दिन मैं अपने पे आ गई, तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि...' धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो, फिर.. 

Wife Harassment Video: ‘जिस दिन मैं अपने पे आ गई, तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि…’ धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो, फिर.. 

Wife Harassment Video/ Image Credit: @NCMIndiaa

Modified Date: April 4, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: April 4, 2025 3:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पति को धमकाते पत्नी का वीडियो वायरल
  • पत्नी ने पति को दी कई टुकड़े करने की धमकी
  • पति ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Wife Harassment Video: नई दिल्ली। मेरठ हत्याकांड के बाद से ही सोशल मीडिया पर इन दिनों पत्नियों का खौफ देखने को मिल रहा है। कहीं पत्नी के अफेयर के चलते तो कही पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति अपनी जान की गुहार लेकर थाने पहुंच रहे हैं। तो कुछ वीडियो बनाकर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। इंटरनेट पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने पति को खुलेआम धमकी दे रही है कि वो उसके टुकड़े कर देगी।

Read More: Sumaya Rana House Arrest: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन की आशंका के चलते लखनऊ में हाई अलर्ट

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, महिला कह रही है कि ‘सब छुपा के करते हैं, लेकिन मैं तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी की जिस दिन मैं अपने पे आ गई। मैं कुछ छिपा के नहीं करुंगी, भले मुझे उम्रकैद हो जाए, फांसी पर चढ़ा दे। तुम्हारा ऐसा हाल करुंगी की आजतक किसी ने पत्नी ने अपने पति का नहीं किया होगा। बच्चों की वजह से मेरे हाथ बंधे हुए हैं। वरना मैं तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूं की कोई देख भी नहीं सकेगा।’

Read More: CM Pinarayi Vijayan Daughter Fraud Case: पिता है सीएम और फर्जीवाड़े में फंसी बेटी… मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

इस वीडियो को NCMIndia काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स नाम के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। फिलहाल यह वीडियो कहां का और कब का ये जानकारी सामने नहीं आई है। पर ये बात साफ है कि पत्नी अपने पति को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में