पति के जेल जाने के बाद पत्नी कर रही थी ये गंदा काम, पुलिस ने मारी रेड तो उड़ गए होश, मिले ये सामान
Wife was doing dirty work after husband went to jail, Aurangabad police arrested
औरंगाबादः Wife was doing dirty work बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिस ने एक महिला को शराब का धंधा करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के घर से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। दरअसल, जिले के कुटुंबा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला घर से शराब का धंधा कर रही है। इसके महिला के घर में पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें शराब बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Read more : महिला से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी है रेल कर्मी..
Wife was doing dirty work मिली जानकारी के अनुसार कुटुंबा के पश्चिम बाजार मोहल्ला निवासी मिथिलेश राम की पत्नी मानमती देवी पति के जेल जाने के बाद शराब बेचने का धंधा कर रही थी। ति पहले ही शराब बेचने के आरोप में जेल में है। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी कर घर की तलाशी ली तो झारखंड निर्मित तीन सौ एमएल का 88 बोतल देसी शराब मिले। बहरहाल पुलिस महिला को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more : Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद अब इस शख्स की जान को बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा
बता दें कि महिला लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ी है। पहले भी पुलिस ने उसके घर से शराब बरामद किया था। उसका पति मिथिलेश राम शराब बेचने के आरोप में पहले जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Facebook



