Crime : कार में किसी और के साथ जा रही थी पत्नी, देखकर ठनका पति का माथा, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
कार में किसी और के साथ जा रही थी पत्नी, देखकर ठनका पति का माथा, Wife was going with someone else in car, husband was shocked to see her
School Bus Accident In Betul / Image Credit : IBC24 File Photo
कोल्लमः Wife was going with someone else in car दक्षिणी केरल के कोल्लम शहर में पति द्वारा कथित तौर पर कार में आग लगा दिए जाने से मंगलवार देर शाम पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पति ने उस कार में लगा दी जिसमें उसकी 44 वर्षीय पत्नी एक व्यक्ति के साथ जा रही थी। इस हादसे में व्यक्ति घायल हो गया है।
Wife was going with someone else in car पुलिस ने बताया कि पद्मराजन नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक अन्य वाहन से अपनी पत्नी की कार का पीछा किया और रात करीब नौ बजे कोल्लम सिटी ईस्ट पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत चेम्मामुक्कू में उनकी कार को रोका। उसने बताया कि पद्मराजन ने कथित तौर पर गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी, जिससे उसकी पत्नी अनिला कार के अंदर ही फंसी रही और आग में झुलस गई। पुलिस ने बताया कि महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि कार सवार सहयात्री भी झुलस गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पद्मराजन को कोल्लम ईस्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Facebook



