Extra Marital Affair: छत पर बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति ने रंगेहाथों पकड़ा तो तान दी पिस्तौल, बोलीं- तेरा मेरठ वाला हाल करूंगी

छत पर बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी, Wife was having fun with her boyfriend on the terrace, Read

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 04:43 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 05:35 PM IST

Extra Marital Affair

नई दिल्लीः Extra Marital Affair सोशल मीडिया के इस दौर में अब रिश्तों को अहमियत खत्म होती जा रही है। जो रिश्ता पति और पत्नी के बीच होना चाहिए, वह अब नहीं दिखता है। कई लोग ऐसे हैं, जो शादी के बाद भी किसी और से अफेयर रखते हैं। इस चक्कर में कई बार रिश्तों में खटास के साथ कोर्ट-कचहरी तक के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला अब दिल्ली से सटे गुरुग्राम से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। पति ने इसका विरोध किया तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी और पिस्टल तक तान दी। यही नहीं, पत्नी ने उसे मेरठ कांड जैसा हाल करने की धमकी भी दे डाली।

Read More : Bangladeshi Citizen Arrested: ब्रेस्ट सर्जरी कराया…हॉर्मोंस का इंजेक्शन लगवाकर बन गए किन्नर, राजधानी से पकड़े गए पांच बांग्लादेशी नागरिक

Extra Marital Affair मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से झज्जर के गांव के रहने वाले युवक मौसम ने पुलिस को दी शिकायत दी है कि वह गुरुग्राम के बसई एन्कलेव में पत्नी ज्योति के साथ रहता है। 6 अप्रैल की रात को वह रोजाना की तरह काम पर गया था लेकिन 7 अप्रैल की सुबह वह जल्दी ही अपने घर वापस आ गया। घर पहुंचने पर पत्नी ज्योति कमरे में नहीं मिली तो वह छत पर गया। वहां उसने देखा कि उसके गांव का ही युवक नवीन उसकी पत्नी ज्योति के साथ हाथों में हाथ डालकर खड़ा है। इस पर मौसम ने उन्हें टोक दिया जो कि नवीन और ज्योति को नागवार गुजरा और उन्होंने मौसम से झगड़ा शुरू कर दिया। नवीन ने उस पर देसी कट्टा तान दिया और उसे पहले डराया, बाद में कट्टे के बट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More : Jay North Passes Away: टीवी जगत को लगा जोरदार झटका.. शरारती बच्चे का किरदार निभाने वाले कलाकार ने दुनिया ये कहा अलविदा

मौसम ने पुलिस को बताया कि इस दौरान ज्योति ने नवीन का साथ देते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया जबकि नवीन ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। मौसम ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो गली वाले एकट्ठे होने लगे और वे दोनों झगड़ा करते हुए सीढियों से गिरते हुए नीचे तक पहुंच गए। यहां मौसम ने नवीन से कट्टा छीन लिया और भागते हुए नवीन को कट्टा फेंक कर मारा जो गली में जा गिरा। इस पर नवीन और ज्योति दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौसम को अस्पताल ले गई। उसकी शिकायत के आधार पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने ज्योति और नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मौसम की दो साल पहले पंजाब के मोगा की रहने वाली ज्योति से लव मैरिज हुई थी। वहीं, आरोपी नवीन का पुलिस को आपराधिक रिकॉर्ड पता लगा है।