मिजोरम के कोलासिब में ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ से जंगली सूअरों की मौत

मिजोरम के कोलासिब में ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ से जंगली सूअरों की मौत

मिजोरम के कोलासिब में ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ से जंगली सूअरों की मौत
Modified Date: September 30, 2025 / 09:34 am IST
Published Date: September 30, 2025 9:34 am IST

आइजोल, 30 सितंबर (भाषा) मिजोरम के कोलासिब जिले में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) से जंगली सूअरों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग में उप निदेशक एस्थर लालजोलियानी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में सैपुम गांव के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने जंगली सूअरों के क्षत विक्षत अवशेष देखे थे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पशुपालन विभाग को सूचित किया जिसने नमूने एकत्र करने के लिए गांव में एक टीम भेजी।

 ⁠

एस्थर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पशुपालन विभाग ने जंगली सूअरों के अस्थि मज्जा का परीक्षण किया और उनमें अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) पाया गया। अस्थि मज्जा के नमूने सेलेसिह स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय को भी भेजे गए जहां भी इस बात की पुष्टि हुई कि जंगली सूअरों की मौत अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के कारण हुई।’’

स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगली सूअरों के अवशेष सात सितंबर और 18 सितंबर को मिले थे।

सैपुम ग्राम परिषद-एक के अध्यक्ष लालनुनसंगा पुलामटे ने कहा कि उन्होंने जंगली जानवरों का शिकार करने और उनके अवशेषों को गांव में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कोलासिब के उपायुक्त रॉबर्ट सी. लालहमंगैहा ने सोमवार को एक आदेश जारी किया जिसमें सैपुम में सूअरों की मौत के बाद जिले में किसी भी जंगली जानवर के शिकार तथा ताजे या सूखे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में