केरल में वनक्षेत्र से सटे एक गांव में जंगली हाथी कुएं में गिरा
केरल में वनक्षेत्र से सटे एक गांव में जंगली हाथी कुएं में गिरा
कोच्चि, 31 अगस्त (भाषा) केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार को कोठामंगलम के पास वनक्षेत्र से सटी बस्ती में भटककर आया जंगली हाथी कुएं में गिर पड़ा।
कोट्टापडी निवासी वर्गीस के परिसर में स्थित कुएं के अंदर सुबह हाथी को पाया गया। टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में हाथी को कुएं के भीतर कीचड़ भरे पानी में खड़ा देखा जा सकता है। कुएं के चारों ओर मेड़ नहीं बनी थी।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर वन अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे और हाथी को गहरे कुएं से बाहर निकालने का अभियान शुरू किया।
इस बीच, ग्रामीणों ने मानव-पशु संघर्ष की बार-बार हो रही घटनाओं के स्थायी समाधान की मांग को लेकर इलाके में प्रदर्शन किया।
एक ग्रामीण ने कहा, ‘‘इस इलाके में जंगली जानवरों खासकर हाथियों के भटककर बस्तियों में पहुंचने की कई घटनाएं हुई हैं। हमारी फसलें नष्ट हो जाती हैं और हमारी सुरक्षा खतरे में है।’’
प्रदर्शनकारियों ने वन अधिकारियों से हाथी को आस-पास के किसी भी क्षेत्र में नहीं छोड़ने की मांग करते हुए अधिकारियों से इसे किसी दूरस्थ वन्यजीव अभयारण्य में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी जंगली हाथी इस क्षेत्र के कुओं में गिर चुके हैं।
भाषा सुरभि आशीष
आशीष

Facebook



