Manipur Violence: मणिपुर के दरिंदों को मिलेगी फांसी की सजा? सीएम ने कही ये बात
Manipur Violence: मणिपुर के दरिंदों को मिलेगी फांसी की सजा? सीएम ने कही ये बात! Manipur Violence
Manipur Violence Updates
मणिपुर: Manipur women Naked parade video Viral मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महिलाओं को निर्वस्त्र का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा है। इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घृणित वारदात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीरेन सिंह से बात की है। सीएम ने अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने मांग की कि दरिंदों को फांसी की सजा पर विचार किया जाना चाहिए।
Manipur women Naked parade video Viral यह पूरी घटना 4 मई की बताई जा रही है। जहां दो महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया। लेकिन इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लगातार लोग दरिंदों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं मामला सड़क से लेकर सदन तक पहुंच गया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है। मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को इस मामले पर सख्त टिप्पणी की। CJI ने कहा कि मणिपुर से जो वीडियो सामने आए हैं वो बेहद ही चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर मई में ही एक्शन लिया जाना चाहिए था। चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। CJI ने कहा कि ये संवैधानिक अधिकारों का हनन है, अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे।
Manipur horror: First arrest made; CM Biren Singh says capital punishment will be considered for culprits
Read @ANI Story | https://t.co/FpmRJw83p8#Manipur #Arrest #ManipurCM #BirenSingh #ManipurPolice pic.twitter.com/pyxDNVwoKK
— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2023

Facebook



