Will the names of all 23 AIIMS in the country change?

बदलेंगे देश के सभी 23 AIIMS के नाम? केंद्र सरकार कर रही ये बड़ी प्लानिंग

बदलेंगे देश के सभी 23 AIIMS के नाम? केंद्र सरकार रही ये बड़ी प्लानिंग Will the names of all 23 AIIMS in the country change?

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : August 21, 2022/11:29 pm IST

नई दिल्ली। Name change of 23 AIIMS : केंद्र सरकार देश के सभी 23 एम्स का नाम बदलने का प्लान बना रही है। वहीं नया नाम स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्षेत्र की ऐतिहासिक घटनाओं अथवा स्मारकों के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है।

यह भी पढ़ेंः  गाय से इतना लगाव कि 4 दिन के शोक में डूबा पूरा परिवार, ब्राह्मण भोज के साथ निभाई गई ये परंपरा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस बाबत सुझाव मांगे जाने के बाद अधिकतर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नामों की सूची सौंप दी है।

यह भी पढ़ेंः  बिना ब्रा के रोड पर नजर आईं पूनम पांडे, यूजर बोले-क्या फायदा पैसा कमाने का जब एक ब्रा ना खरीद पाओ, देखें रिएक्शन

Name change of 23 AIIMS : माना जाता है कि अधिकांश एम्स ने सुझाए गए नामों के लिए व्याख्यात्मक नोट के साथ तीन से चार नामों का सुझाव दिया है। छह नए एम्स – बिहार (पटना), छत्तीसगढ़ (रायपुर), मध्य प्रदेश (भोपाल), ओडिशा (भुवनेश्वर), राजस्थान (जोधपुर) और उत्तराखंड (ऋषिकेश) को पीएमएसएसवाई के पहले चरण में मंजूरी दी गई थी और इनका संचालन पूरी तरह शुरू हो चुका है।

और भी है बड़ी खबरें…