Wing Commander Namansh Syal: भारत पहुंचा विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर.. ले जाया जाएगा गृहग्राम, दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुआ था तेजस

Wing Commander Namansh Syal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के नगरोटा बगवां निवासी विंग कमांडर स्याल के परिवार में उनकी पत्नी (जो स्वयं भी भारतीय वायु सेना में अधिकारी हैं), उनकी छह साल की बेटी और उनके माता-पिता हैं।

Wing Commander Namansh Syal: भारत पहुंचा विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर.. ले जाया जाएगा गृहग्राम, दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुआ था तेजस

Wing Commander Namansh Syal || Image-ANI News File

Modified Date: November 23, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: November 23, 2025 11:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • नमांश स्याल का पार्थिव शरीर भारत पहुंचा
  • दुबई हादसे पर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी
  • गांव में शोक और श्रद्धांजलि

Wing Commander Namansh Syal: कोयंबटूर: दुबई एयर शो के दौरान एलसीए तेजस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार सुबह कोयंबटूर के सुलूर एयर बेस लाया गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अधिकारी का पार्थिव शरीर एक विशेष विमान से भारत लाया गया। वही अमीराती रक्षा बलों ने उनकी बहादुरी और सेवा के सम्मान में उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Indian Air Force officer Namansh Syal: भारतीय दूतावास ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को दुबई एयर शो 2025 में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने के बाद विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए थे। इससे पहले शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल और महावाणिज्य दूतावास सतीश सिवन ने विंग कमांडर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है।

Namansh Syal IAF incident report: हिमाचल से थे नमांश स्याल का गृहग्राम?

Wing Commander Namansh Syal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के नगरोटा बगवां निवासी विंग कमांडर स्याल के परिवार में उनकी पत्नी (जो स्वयं भी भारतीय वायु सेना में अधिकारी हैं), उनकी छह साल की बेटी और उनके माता-पिता हैं। जैसे ही यह खबर उनके पैतृक गाँव पहुँची, रिश्तेदार, पड़ोसी और स्थानीय लोग सदमे और दुःख के साथ उनके पैतृक घर पर इकट्ठा होने लगे।

IAF Wing Commander Namansh Syal case: क्या कहा ग्रामीणों ने?

ग्रामीण मेहर चंद ने एएनआई को बताया, “हम सभी इस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं। लोग एकजुटता दिखाने और दुख व्यक्त करने के लिए उसके घर जा रहे हैं। परिवार यहाँ नहीं है, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य यहाँ हैं। वह एक प्रतिभाशाली बच्चा था और हमें उस पर गर्व है। इसी तरह एक अन्य निवासी मदन ने बताया, “हम यह स्वीकार नहीं कर सकते कि इतना जीवन और साहस से भरा कोई व्यक्ति अब हमारे बीच नहीं है। पूरा गांव दुखी और टूटा हुआ है।”

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown