जम्मू, चार नवंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त है और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी जीत दर्ज करेगी।
वानी ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा हैं और संसदीय चुनाव एक साथ लड़ेंगे।
वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा में एक सार्वजनिक रैली से इतर वानी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक पवित्र स्थान है और माता रानी का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है जो अगले साल के लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर केंद्र में सरकार बनाएगी। जम्मू-कश्मीर में जब भी चुनाव होंगे, कांग्रेस जीतेगी।’’
वानी ने दावा किया कि जब भी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव होंगे तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की लहर चल रही है क्योंकि भाजपा अपने 10 साल के शासन में ‘‘बेनकाब’’ हो गई है।
भाषा शफीक माधव
माधव