Punjab News: कारखाने के मालिक की काली करतूत, महिला और उसकी 3 बेटियों को मुंह काला करके घुमाया, लगे थे ये आरोप

कारखाने के मालिक की काली करतूत, महिला और उसकी 3 बेटियों को मुंह काला करके घुमाया, Woman and her 3 daughters paraded with their faces blackened; video goes viral

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 01:30 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 03:16 PM IST

UP PCS Transfer | Source : IBC24

लुधियानाः Punjab News लुधियाना के बहादुरके रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला और उसकी तीन बेटियों के चेहरे काले करके तथा उनके गले में तख्तियां लटकाकर घुमाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तख्तियों पर लिखा था कि ‘मैं चोर हूं’। पुलिस अधिकारियों कि महिलाओं को इस संदेह पर ‘दंडित’ किया गया कि उन्होंने उस कारखाने से कपड़े चुराए हैं जहां वे काम करती थीं।

Read More : Meat Shop Closed: मांस-मटन की बिक्री पर रोक, उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, अब जारी हुआ आदेश 

Punjab News उन्होंने बताया कि कारखाने के मालिक, उसके प्रबंधक और घटना का वीडियो बनाने वाले एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने महिलाओं को कारखाना परिसर में बंधक बनाकर रखा, उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और उन्हें तख्तियां पहना दीं जिन पर लिखा था: ‘मैं चोर हूं। मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं।’ घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद काफी आक्रोश फैल गया और पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Read More : 10th-12th Pre Board Paper Leak: प्री बोर्ड शुरू होने से दो घंटे पहले 10वीं-12वीं का लीक हुआ पेपर, सोशल मीडिया पर होने लगा वायरल

सहायक पुलिस आयुक्त दविंदर चौधरी ने बताया कि कारखाने के मालिक परविंदर सिंह, प्रबंधक मनप्रीत सिंह और इस कृत्य का वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करने वाले मुहम्मद कैश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह घटना कहां हुई थी?

यह घटना लुधियाना के बहादुरके रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हुई थी।

महिलाओं पर आरोप क्या था?

महिलाओं पर आरोप था कि उन्होंने उस कारखाने से कपड़े चुराए थे, जहां वे काम करती थीं।

महिलाओं के साथ किस तरह की क्रूरता की गई थी?

महिलाओं के चेहरे पर कालिख पोती गई और उनके गले में तख्तियां लटकाई गईं, जिन पर लिखा था "मैं चोर हूं" और "मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं।"

इस घटना का वीडियो क्यों वायरल हुआ?

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

किसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है?

कारखाने के मालिक परविंदर सिंह, प्रबंधक मनप्रीत सिंह और वीडियो बनाने वाले मुहम्मद कैश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।