दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया

दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 09:45 PM IST

महाराजगंज (उप्र), 13 मार्च (भाषा) महाराजगंज जिले के निचलौल थानाक्षेत्र में बुधवार को 34 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो नाबालिग बेटियों की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि महिला की पहचान साक्षी (34) के रूप में हुई है और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। उनके अनुसार उसकी दो बेटियों- अपेक्षा (8) और आरोही (3) की मृत्यु हो गई है।

मीणा ने बताया कि महिला के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें लिखा है, “मेरे पति बहुत अच्छे हैं और मुझे उनके साथ कोई समस्या नहीं है। लेकिन मैं अपने जीवन से ऊब गई हूं जिसकी वजह से मैं यह कदम उठा रही हूं।”

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है तथा मृत्यु के कारण और समय के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

पुलिस ने बताया कि महिला का पति पंजाब में काम करता है और महिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी। पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में निचलौल थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार