महरौली में युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

महरौली में युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - December 14, 2022 / 01:38 PM IST,
    Updated On - December 14, 2022 / 01:38 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के महरौली में 23 वर्षीय महिला ने एक इमारत की तीसरी मंदिर से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतका की पहचान अहमदाबाद की ट्विंकल के रूप में की गयी है जो यहां एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।

पुलिस अधिकारियों को शक है कि महिला अपने एक सहपाठी के साथ कुछ विवाद को लेकर परेशान थी जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि महरौली पुलिस थाने को मंगलवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, ए ब्लॉक में एक महिला ने एक इमारत से छलांग लगा दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मृतका तथा दो अन्य महिलाओं ने ए ब्लॉक, फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में एक फ्लैट किराये पर लिया था। तीनों बत्रा अस्पताल के समीप एक संस्थान से एमबीए कर रही थीं। महिला का कोटा के रहने वाले करण नामक अपने सहपाठी से कुछ विवाद था।’’

अधिकारी ने बताया कि टि्वंकल को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश