बारिपदा (ओडिशा), दो अगस्त (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को एक खेत में 26 वर्षीय एक युवती ने आत्मदाह कर लिया और उसका पुरुष साथी झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक युवती की शिनाख्त खिचिंग गांव की निवासी भारती पात्रा के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की पहचान रायरंगपुर निवासी हरिशंकर आचार्य (38) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे खिचिंग गांव में घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ने खिचिंग कॉलेज के सामने एक खेत में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
हालांकि दोनों को सुकरिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भारती को मृत घोषित कर दिया गया। हरिशंकर को गंभीर हालत में यहां से क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
रायरंग थाना प्रभारी अनादि चरण ने बताया कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं।
भाषा
शुभम खारी
खारी