जयपुर, 14 अगस्त (भाषा) राजस्थान के करौली जिले में हुए सड़क हादसे में एक महिला चिकित्सक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि करौली मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर डॉ. दीक्षा (35) बुधवार रात कलेक्ट्रेट के पास हुए हादसे के समय स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं।
पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी एक कार का दरवाजा अचानक खोले जाने के कारण महिला चिकित्सक की स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वह वहां से गुजर रहे ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
भाषा कुंज जोहेब
जोहेब