महिला पत्रकार की ऐसी फोटो वेबसाइट में अपलोड! भड़का गुस्सा, बोलीं- तस्वीरों का हो रहा गलत इस्तेमाल

आरोप लगाया कि ‘‘मुस्लिम महिलाओं को शर्मिंदा करने के इरादे से’’ उनकी ऐसी तस्वीर एक वेबसाइट पर डाली गई जिससे छेड़छाड़ की गई थी।

महिला पत्रकार की ऐसी फोटो वेबसाइट में अपलोड! भड़का गुस्सा, बोलीं- तस्वीरों का हो रहा गलत इस्तेमाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: January 2, 2022 12:40 am IST

नयी दिल्ली,  Woman journalist photo post on website : (भाषा) दिल्ली पुलिस में एक महिला पत्रकार ने शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि ‘‘मुस्लिम महिलाओं को शर्मिंदा करने और उनका अपमान करने के इरादे से’’ उनकी ऐसी तस्वीर एक वेबसाइट पर डाली गई जिससे छेड़छाड़ की गई थी।

यह भी पढ़ें: नए साल पर सीएम शिवराज परिवार सहित पहुंचे साईं बाबा के धाम शिरडी, कहा- MP में आ गई है कोरोना की तीसरी लहर

महिला पत्रकार ने दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने में ऑनलाइन शिकायत की जिसकी प्रति उसने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी की।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  राजधानी के इन दो बाजारों को किया गया बंद, कोरोना नियमों का उल्लंघन होने पर की कार्रवाई

Woman journalist photo post on website : एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल में काम करने वाली इस महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ‘‘मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने और उनका अपमान करने’’ की कोशिश कर रहे अज्ञात व्यक्तियों के समूह के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और जांच करने की मांग की।

यह भी पढ़ें:  अगर सच हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां तो दुनियाभर में मच जाएगी तबाही, जानिए क्या है साल 2022 को लेकर भविष्यवाणी?

शिकायत में कहा गया है, ‘‘मैं आज सुबह यह जानकर स्तब्ध रह गई कि ‘‘बुल्लबाई डाट गिथुब डाट आईओ’ नामक एक वेबसाइट/पोर्टल पर मेरी एक अनुचित, अस्वीकार्य तस्वीर है जिससे छेड़छाड़ की गई है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, क्योंकि इसका उद्देश्य मुझे और अन्य स्वतंत्र महिलाओं एवं पत्रकारों को परेशान करना है।’’ दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया और कहा कि इस मामले का संज्ञान ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  उम्मीदों के साथ कई नई चुनौतियों के साथ आया है नया साल, जानिए मध्यप्रदेश के लिए कैसा होगा साल 2022?

 


लेखक के बारे में