सड़क हादसे में महिला की मौत से गुस्‍साई भीड़ ने तोड़ फोड़ व आगजनी की

सड़क हादसे में महिला की मौत से गुस्‍साई भीड़ ने तोड़ फोड़ व आगजनी की

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कानपुर (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) कानपुर जिले के पिपरगवां गांव में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत से गुस्‍साई भीड़ ने बृह‍स्‍पतिवार को तीन डंपरों में आग लगा दी और कुरिया पुलिस चौकी में तोड़ फोड़ की।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश कुमार श्रीवास्‍तव ने शुक्रवार को बताया कि उग्र भीड़ ने कुरिया पुलिस चौकी पर खड़ी तीन मोटरसायकिलों को आग लगा दी और बाद में पुलिस चौकी में भी आग लगाने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

एसपी ने पत्रकारों को बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के गुरवाखेड़ा गांव की रहने वाली माया देवी (44) बृहस्‍पतिवार को चकेरी से अपने घर जा रही थी तभी पुलिस चौकी के पास एक डंपर ने उसे कुचल दिया। उन्‍होंने बताया कि उस समय यह अफवाह फैल गई कि महिला अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे डंपर की चपेट में आ गई है और इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने हंगामा कर दिया।

उन्होंने बताया कि भीड़ ने तीन डंपरों में आग लगा दी और कुरिया पुलिस चौकी में भी तोड़ फोड़ की। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कानून हाथ में लेने वालों की पहचान की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द पवनेश शोभना

शोभना