केरल में महिला वकील और उनकी दो बेटियों ने आत्महत्या की

केरल में महिला वकील और उनकी दो बेटियों ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 10:33 PM IST

कोट्टयम (केरल), 15 अप्रैल (भाषा) केरल के कोट्टयम जिले के पीरूर इलाके में 34 वर्षीय एक महिला वकील ने अपनी दो बेटियों के साथ मंगलवार को कथित तौर पर एक नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुथोली ग्राम पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष जिसेमोल थॉमस और उनकी पांच एवं दो साल की बेटियों के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जांच के दौरान कन्नमपुरा इलाके में एक स्कूटर मिला। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्कूटर महिला वकील का है।

प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला कि महिला ने पारिवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्या की।

पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश