महिला के पूरे कपड़े उतरवाकर तांत्रिक ने किया ये काम, फिर बोला- बेटा ही पैदा होगा, पति खड़ा था मौन
महिला के पूरे कपड़े उतरवाकर तांत्रिक ने किया ये काम! woman stripped smeared with ashes in black magic ritual case registered on husband pune
Rape with Lady
पुणे: कहने को तो आज हम कंप्यूटर के जमाने में काम कर रहे हैं, लेकिन आज भी हम दकियानुसी सोच से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं। ये बात भले आपको अतिसंयोक्ति लगे, लेकिन जब तांत्रिकों और फर्जी बाबाओं की करतूतों को देखकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो तांत्रिकों के चक्कर में आकर अपना सब कुछ गवां बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां बेटे की चाहत में एक युवती के साथ तांत्रित ने निवस्त्र कर अश्लील हरकत की है।
मिली जानकारी के अनुसार एक तांत्रिक ने तंत्र मंत्र कर बेटे पैदा करने का दावा कर पीड़िता के ससुराल वालों को झांसा देकर ज्यादती की है। इसके बाद तांत्रिक ने बेटे पैदा करने के नाम पर पहले महिला को निवस्त्र करवाया और फिर उसके शरीर पर राख, हल्दी और कुमकुम पाउडर लगा दिया। यहां इस बाबा ने महिला को उसके सामने राख खाने के लिए कहा। इसके बाद इस तांत्रिक ने कुछ राख महिला के सास को भी दिया।
मामले को लेकर पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेटे को जन्म नहीं दे पाने की वजह से उसके ससुराल वाले अक्सर उसे परेशान किया करते थे। महिला का यह भी आरोप है कि उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था और कई बार उनके ससुराल वाले नाराज होकर उन्हें मायके भेज चुके हैं।

Facebook



