Hidden Camera Detected: सिनेमा हॉल के लेडीज टायलेट में मिला हिडन कैमरा.. इस तरह प्राइवेट तस्वीरें हो रही थी कैद, जानें कैसे हुआ खुलासा

Bengaluru Theater Hidden Camera Detected: सूचना मिलते ही मडीवाला पुलिस स्टेशन के अफसर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में ले लिया है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 01:00 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 01:04 PM IST

Bengaluru Theater Hidden Camera Detected || Image- FILE PIC

HIGHLIGHTS
  • लेडीज टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा
  • महिलाओं ने पकड़ा आरोपी
  • पुलिस ने शुरू की जांच

Bengaluru Theater Hidden Camera Detected: बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक सिनेमा थिएटर के महिला शौचालय के अंदर छिपा हुआ कैमरा मिलने से सनसनी मच गई है। यह घटना संध्या थियेटर की बताई जा रही है। दरअसल तेलुगु फिल्म ‘नुव्वु नाकु नचाव’ के री रिलीज के दौरान जब महिला दर्शक वॉशरूम पहुंचे तब उन्हें इस छिपे हुए कैमरे के बारें में पता चला।

आरोपी की हुई जमकर पिटाई

Bengaluru Theater Hidden Camera Detected: इसके बाद वहां मौजूद महिला दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मडीवाला पुलिस स्टेशन के अफसर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में ले लिया है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि, आरोपी को खुद वहां मौजूद महिलाओं ने पकड़ा और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी जमकर पिटाई भी की गई।

इन्हें भी पढ़ें:- 

Q1. हिडन कैमरा कहां मिला था?

बेंगलुरु के संध्या थिएटर के महिला शौचालय के अंदर छिपा हुआ कैमरा मिला।

Q2. मामले का खुलासा कैसे हुआ?

फिल्म देखने आई महिलाओं ने वॉशरूम में संदिग्ध कैमरा देखकर हंगामा किया।

Q3. आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

महिलाओं ने आरोपी को पकड़ा, पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।