नई दिल्लीः Operation Sindoor: पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि कई खूंखार आतंकवादियों को भी मार गिराया। इस अद्वितीय सैन्य अभियान ने पूरे देश में सेना के पराक्रम, साहस और शौर्य की मिसाल पेश की है। इस सफलता पर देश भर में उत्साह की लहर दौड़ गई है और भारतीय सेना के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए विभिन्न शहरों और कस्बों में तिरंगा शौर्य यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस लड़ाई में महिला जवानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला था।
Operation Sindoor: सीमा सुरक्षा बल के DIG एस.एस. मंड ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि 8 मई की रात BSF ने पाकिस्तान से आ रहे 45-50 आतंकियों को भारत में घुसने से रोका। BSF के जवान पहले से अलर्ट थे। जैसे ही हमने आतंकियों को मूव करते देखा, हमने फौरन भारी फायरिंग शुरू कर दी। हमने उनके बंकरों को तबाह किया और उनकी फायर पावर कमजोर कर दी। महज डेढ़ घंटे में हमने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन का BSF ने मोर्टार से सटीक जवाब दिया। हमारे अफसर खुद फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों के साथ मौजूद थे, जिससे उनका हौसला और आत्मविश्वास दोनों ऊंचा रहा।अगर दुश्मन ने दोबारा कोई हरकत की, तो हम 10 गुना ताकत से जवाब देंगे। हमारी महिला सैनिकों ने भी पूरी बहादुरी से अपनी ड्यूटी निभाई। हमें उन पर गर्व है। डीआईजी ने यह भी कहा कि अगर दुश्मन फिर कोई हरकत करता है, तो BSF पहले से भी ज्यादा ताकत से जवाब देगी।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल कराने के लिए संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की, लेकिन BSF ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया था। BSF ने जवाबी कार्रवाई में मोर्टार का इस्तेमाल किया, जिससे पाकिस्तान की फॉरवर्ड पोस्ट और लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए। इन मोर्टारों की मदद से दुश्मन की गोलाबारी को रोका गया और आतंकियों को सीमा पार करने से पहले ही मार गिराया गया। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से बड़ी साजिश नाकाम हो गई।
#WATCH | Samba, J&K | BSF DIG S.S. Mand says, “Our brave soldiers have inflicted great losses on them. We got intelligence that a large group is trying to infiltrate. We were ready for them and we detected them on 8 May. They were a group of 45-50 men… They were advancing to… https://t.co/1PxOrD5qw2 pic.twitter.com/Vbiry5pn4Y
— ANI (@ANI) May 21, 2025