असम में पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की याबा गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम में पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की याबा गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम में पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की याबा गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: August 20, 2025 / 12:34 pm IST
Published Date: August 20, 2025 12:34 pm IST

गुवाहाटी, 20 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य के श्रीभूमि जिले में बुधवार को पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित याबा गोलियां जब्त की गईं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा पुवामारा बायपास पर मादक पदार्थ निरोधक अभियान चलाया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने 29,400 याबा गोलियां बरामद कीं और मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।

 ⁠

याबा टैबलेट भारत में प्रतिबंधित है क्योंकि इसमें मेथामफेटामीन और कैफीन होती है।

भाषा सुमित सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में