यशराज फिल्म्स ने ‘धुरंधर’ की सराहना की, रणवीर सिंह ने पोस्ट पर टिप्पणी की

यशराज फिल्म्स ने 'धुरंधर' की सराहना की, रणवीर सिंह ने पोस्ट पर टिप्पणी की

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 10:01 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ के एक ही भाषा में सर्वाधिक कमाई करने वाली बनने के बाद यश राज फिल्म्स ने बुधवार को फिल्म निर्माता आदित्य धर को बधाई दी और फिल्म के लीड स्टार रणवीर सिंह ने अपने ‘पुराने संस्थान’ की तारीफ का जवाब दिया।

जासूसी ड्रामा में अभिनय करने वाले रणवीर ने 2010 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने एक्शन अभिनय की शुरुआत की।

सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में, यशराज फिल्म्स ने भारत में 831.40 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने के लिए धर और फिल्म की प्रशंसा की।

यशराज फिल्म्स ने पोस्ट में लिखा, ‘‘धुरंधर’ एक फिल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को अब तक की (एक भाषा में) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने के लिए बधाई।’

रणवीर ने यश राज फिल्म्स के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘‘मैं हमेशा बस आपको गर्व महसूस कराना चाहता था।”

धर ने कहा कि वह ‘दीवार’ (1975) और ‘डर’ (1993) जैसी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, जिनका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था, जिन्होंने 1970 में यशराज फिल्म्स की स्थापना की थी।

‘धुरंधर’ का दूसरा भाग 19 मार्च को रिलीज होने वाला है।

भाषा तान्या रंजन

रंजन