मुंबई: गोलीबारी और 47 लाख रुपये के सोने की चोरी के मामले में एक साल बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: गोलीबारी और 47 लाख रुपये के सोने की चोरी के मामले में एक साल बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 10:08 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 10:08 PM IST

मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई में पिछले साल 47.27 लाख रुपये के सोने की चोरी और गोलीबारी से जुड़े एक मामले के मुख्य आरोपी को रायगड जिले के नेरल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ठाणे जिले के उल्हासनगर में मुख्य आरोपी के घर पर ध्यान केंद्रित किया और फिर पता लगाया कि वह सुपारी खाने की अपनी आदत के कारण अक्सर पान की दुकानों पर जाता था, जिससे पुलिस को एक साल से जारी जांच के बाद इसमें सफलता मिली।

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल छह जनवरी को स्कूटर पर 47.27 लाख रुपये का सोना ले जा रहे चिराग धंदुकीया (36) और उनके रिश्तेदार को चार लोगों ने रोक लिया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने दो गोलियां चलाईं, जिससे धंदुकिया का रिश्तेदार घायल हो गया और आरोपी, पीड़ितों के पास मौजूद सोना लेकर फरार हो गए। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।”

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान ठाणे के उल्हासनगर निवासी कैलाश मथुरा सूर्यवंशी उर्फ ​​केपी के रूप में हुई और वह अपने एक साथी के साथ फरार था। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सूर्यवंशी एक आदतन अपराधी है, जो इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने के लिए नए गिरोह बनाता था। इसके बाद पुलिस ने मामले में कड़े मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) लागू किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सूर्यवंशी के सुपारी खाने के लिए पास में स्थित पान की दुकान पर जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उस पर नजर रखी, जिससे छह जनवरी को नेरल के बाजरपेठ इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। हमने उसके पास से 12.91 लाख रुपये के चोरी के सोने के साथ ही एक पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद कीं।’’

पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंधे ने बताया कि सूर्यवंशी मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे और धुले में दर्ज कम से कम 35 गंभीर अपराधों में शामिल है तथा वह अपना नाम और भेष बदलकर गिरफ्तारी से बच निकलता था।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप