येदियुरप्पा आज बीजेपी अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात, चौथी बार बन सकते हैं सीएम

येदियुरप्पा आज बीजेपी अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात, चौथी बार बन सकते हैं सीएम

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 01:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद सत्ता गंवाने वाले कुमारस्वामी निराश हैं। मगर बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है। और येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के गठन की तैयारियां राज्य में की जा रही हैं। इसी सिलसिले में कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता आज नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे

ये भी पढ़ें: 31 जुलाई तक करा सकते हैं अपनी फसलों का बीमा, जानिए कौन सी फसल के लिए कितनी राशि का 

इस दौरान दिल्ली में सभी नेता राज्य में सरकार गठन को लेकर अगले कदम के बारे में चर्चा करेंगे। कर्नाटक में कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी का सरकार गठन का फुलप्रूफ प्लान तैयार हो गया है। बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और बीएस येदियुरप्पा चौथी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लगातार तबादला किए जाने से परेशान प्रधान आरक्षक ने किया खुदकुशी का प्रयास, 

येदियुरप्पा ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। इसके बाद वो गवर्नर से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। येदियुरप्पा ने अमित शाह को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि ‘आपके द्वारा, अन्य पार्टी नेताओं और पार्टी से मिले समर्थन के लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं।’

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4CcfhatL-6A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>