बच्ची से दुष्‍कर्म और हत्‍या का आरोपी युवक गिरफ्तार

बच्ची से दुष्‍कर्म और हत्‍या का आरोपी युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

संत कबीरनगर, आठ नवंबर ( भाषा) उत्तर प्रदेश में संत कबीरनगर जिले की बेलहर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण, दुष्‍कर्म और हत्या के आरोप में रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने रविवार को बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के निवासी आरोपी लाल बहादुर (27) को सुराग मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि सात वर्षीय बच्ची चार नवंबर से लापता थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को उसका शव बरामद हुआ। पोस्‍टमॉर्टम में बच्ची से दुष्‍कर्म की पुष्टि हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया। उसने बताया कि चार नवंबर को वह कहीं जा रहा था। रास्ते में उसे बच्ची अकेले मिली जिसका उसने अपहरण कर लिया। वह बच्ची को जंगल में ले गया और दुष्‍कर्म करने के बाद उसकी हत्‍या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी लाल बहादुर हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। एक नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक यौन संबंधों के आरोप में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था लेकिन उसे कुछ समय बाद जमानत मिल गई थी।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल