नोएडा में युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

नोएडा में युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 08:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नोएडा (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) नोएडा में 21 वर्षीय एक युवती ने 11वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर रहने वाली कुमारी सुमन (21) ने बुधवार रात अपने फ्लैट से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती मानसिक तनाव में थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इस बीच, सेक्टर 46 में रहने वाले शंकर सिंह नामक व्यक्ति की बुधवार रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं पवनेश सिम्मी

सिम्मी