घर वालों ने दूसरे के साथ तय कर दी युवती की शादी, तो प्रेमी-प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी

घर वालों ने दूसरे के साथ तय कर दी युवती की शादी, तो प्रेमी-प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले में 19 वर्षीय एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवती का विवाह रविवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ होने वाला था।पुलिस ने बताया कि घटना भोकरदान तहसील के मालखेड़ा गांव की है।

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 4 हजार 888 नए मरीजों की पुष्टि, 144 की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक युवती का विवाह रविवार को किसी अन्य पुरुष के साथ होने वाला था। हालांकि, शनिवार रात वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जो उसका रिश्तेदार था।’’

Read More: पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में महिला ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मालखेड़ा में उसके प्रेमी के घर गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर छत से फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह रिश्तेदारों को उनके शव मिले।’’ सूत्रों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। भोकरदान थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

Read More: कोरोना के लक्षण वालों को स्वास्थ्य विभाग दे रहा बड़ी राहत, 13.78 लाख लोगों को वितरित की गई दवा किट