नोएडा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस

नोएडा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस

नोएडा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस
Modified Date: May 11, 2023 / 09:34 am IST
Published Date: May 11, 2023 9:34 am IST

नोएडा, 11 मई (भाषा) थाना बिसरख क्षेत्र के इटेहड़ा गांव में एक युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 122 में रहने वाले लवकुश पांडे (23) पुत्र सुरेश पांडे ने बुधवार को इटेड़ा गांव में स्थित झुग्गी बस्ती में जाकर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों और अन्य विवरण का पता लगा रही है।

 ⁠

भाषा सं. वैभव

वैभव


लेखक के बारे में