गौतम बुद्ध नगर में युवक ने पोखर में छलांग लगाकर की आत्महत्या

गौतम बुद्ध नगर में युवक ने पोखर में छलांग लगाकर की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नोएडा, 30 जून (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जनपद में 27 वर्षीय एक युवक ने चिरौली गांव के पोखर में कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि चिरौली गांव के रहने वाले 27 वर्षीय युवक बौना उर्फ प्रवेश का बीती रात कथित तौर पर पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने अपने नौ महीने के बच्चे समेत पोखर में कथित तौर पर छलांग लगा दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि उसके बच्चे की जान बच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है।

भाषा सं अर्पणा पवनेश स्नेहा

स्नेहा