Reported By: Jitendra Singh Chouhan
,Vidisha Viral News/ Image Source: AI GENERATED
विदिशा : Vidisha Viral News मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले से आज हम आपको एक ऐसी चोरी की घटना बताने वाले हैं, जिसे सुनकर आप अचंभित हो जाएंगे। आपने घरों, मंदिरों और दुकानों में चोरियों की खबरें तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी सुना है कि चोर खाली सड़कों से पूरी की पूरी सड़क स्पीड ब्रेकर ही चुरा ले जाएं? Vidisha theft विदिशा से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ चोरों ने रातों-रात शहर की मुख्य सड़कों से लाखों के स्पीड ब्रेकर गायब कर दिए। नगरपालिका सीएमओ ने बताया की करीब 8 लाख रुपये के ब्रेकर चोरी हुए है फ़िलहाल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर दी गई है।
दरअसल, नगरपालिका ने शहर की सड़कों पर लगभग 9 लाख के स्पीड ब्रेकर लगवाए थे जिससे ओवर स्पीड कम की जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके, लेकिन चोरों ने इन स्पीड ब्रेकरों पर धावा बोल दिया और शहर कि सड़कों से ये स्पीड ब्रेकर रातो रात चुरा लिये। Vidisha road news शहर की सबसे व्यस्त और सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों जैसे दुर्गानगर चौराहा, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रोड और विवेकानंद चौराहा से ये स्पीड ब्रेकर रातों-रात चोरी हो गए। हद तो तब हो गई जब चोरों ने विदिशा विधायक के घर के सामने लगे स्पीड ब्रेकरों को भी नहीं छोड़ा।
यह घटना विदिशा की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर चोर इतनी भारी-भरकम चीजों को मुख्य सड़कों से उखाड़कर कैसे ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। Vidisha municipal newsइस अजीबोगरीब चोरी के बारे में जब नगरपालिका सीएमओ दुर्गेश ठाकुर से बात की गई, तो उन्होंने पुष्टि की कि शहर के विभिन्न हिस्सों से लगभग 8 लाख रुपये के स्पीड ब्रेकर चोरी हुए हैं। नगरपालिका ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है और पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।