शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती और उसकी मां के साथ किया ये काम, देखकर पुलिस की भी रह गई दंग

शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती और उसकी मां के साथ किया ये काम! youth killed the girl and her mother

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Unnatural act with Wife in bhopal

रूद्रपुर: youth killed the girl उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर में शादी टूटने से नाराज एक युवक ने बृहस्पतिवार को दिन-दहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से वार करके युवती और उसकी मां की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी सलमान सिद्दीकी ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण कर दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना काशीपुर के मोहल्ला अल्लिखाँ में हुई जहां सिद्दीकी का शीबा (22) से प्रेम संबंध चल रहा था।

Read More: इलाज के दौरान मासूम का हो गया ऐसा हाल, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप 

youth killed the girl बाद में घर वालों ने उनका रिश्ता तय कर दिया। लेकिन अचानक लड़की की मां ननिया (47) ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया और शीबा की शादी दूसरी जगह करने की बात की। इसी बात को लेकर नाराज सिद्दीकी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। शीबा के पिता और भाई सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें