युवा छोड़ रहे पार्टी..बूढ़ों को दोषी ठहराया जाता है, सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कसा तंज

कांग्रेस पार्टी को फिर एक एक झटका लगा है, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और असम के सिलचर से पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी है।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। Sushmita Dev leaving congress : कांग्रेस पार्टी को फिर एक एक झटका लगा है, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और असम के सिलचर से पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी है। एक के बाद एक कई युवा नेताओं के पार्टी छोड़ने और अब सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसा है।

read more: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात की

Sushmita Dev leaving congress : वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा है कि जब युवा चले जाते हैं तो बूढ़ों को इसे मजबूत करने के प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट कर अपनी पार्टी पर तंज कसा है। सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुष्मिता देव पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा, जब युवा चले जाते हैं तब पार्टी को मजबूत करने के लिए बूढ़ों को इसे मजबूत करने के प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है।

read more: नक्सली प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर माओवादियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल को झूठ बताया, बस्तर IG पर लगाए हवाई हमले के आरोप  

कपिल सिब्बल और कांग्रेस आलाकमान के बीच लंबे समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस पार्टी के भीतर G 23 नेताओं में उनकी गिनती होती है। पिछले दिनों ही उनके बुलावे पर अधिकांश विपक्षी दल के नेता उनकी डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। इस डिनर पार्टी में जी 23 के कई नेता शामिल हुए थे। कई मौकों पर वो पार्टी की नीतियों को लेकर वह अपनी आवाज उठाते रहे हैं।

पीएल पुनिया अचानक पहुंचे विधानसभा, मंत्री सिंहदेव और विधायक बृहस्पतसिंह के विवाद का करेंगे निपटारा !