Trump-Zelenskyy Meeting News: क्या अब खत्म होगी रूस और यूक्रेन की जंग? ट्रंप से मिलने के बाद पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हुए जेलेंस्की, कही ये बड़ी बात
ट्रंप से मिलने के बाद पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हुए जेलेंस्की? Zelensky agreed to talk with Putin After meeting Trump
नई दिल्लीः Trump-Zelenskyy Meeting News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोप के बड़े नेताओं की मेजबानी की है। वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में हुई बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के विषय में बातचीत हुई। व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि आज शांति का रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा को त्रिपक्षीय बैठक भी होगी। ट्रंप ने कहा है कि हम सब शांति के लिए एक साथ काम कर रहा हैं। इस वार्ता से युद्ध का स्थायी समाधान होगा। सीजफायर से लोगों की हत्या रुकेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि ये जेलेंस्की के साथ उनकी आखिरी मुलाकात नहीं है। ट्रंप ने कहा है कि इस बैठक के बाद युद्ध को खत्म करने का रास्ता निकल सकता है। ट्रंप ने कहा है कि पुतिन और जेलेंस्की दोनों ही इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे।
#WATCH | Washington, DC | US President Donald Trump says, “We are going to work with Ukraine, we are going to work with everybody. We are going to make sure that if there is peace, peace is going to stay long term. This is very long-term. We are not talking about a two-year peace… pic.twitter.com/NLmJn0USvU
— ANI (@ANI) August 18, 2025
यूक्रेन में चुनाव के लिए तैयार- जेलेंस्की
Trump-Zelenskyy Meeting News: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने आगे ये भी कहा है कि वह यूक्रेन में चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या जेलेंस्की शांति समझौते के बाद यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए तैयार हैं? इस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि “हां, बिल्कुल, मैं चुनाव कराने के लिए तैयार हूं, लेकिन हमें उन्हें सुरक्षित परिस्थितियों में कराना होगा। हमें चुनाव कराने के लिए सुरक्षा की आवश्यकता है।”
#WATCH | Washington, DC | US President Donald Trump says, “… If you look back long before President Putin, it was always a statement that they would never allow Ukraine into NATO, but we haven’t discussed any of that yet. We will be discussing that today. We will give them very… pic.twitter.com/FxZ7nkhm2u
— ANI (@ANI) August 18, 2025
युद्ध खत्म होने वाला है- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएँगे। मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। यह सबसे आसान नहीं है। यह एक कठिन युद्ध है। आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें। रवांडा और कांगो- यह 31 सालों से चल रहा है। हमने कुल 6 युद्ध किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे।”

Facebook



