बिना छुए खुलेगी कोक बोतल की ढक्कन, दिवाली के मौके पर Coca-Cola ने लॉन्च की ‘locked coke bottle’, जानिए क्यों है खास

Coca-Cola Launched 'Locked Coke Bottle' On The Occasion Of Diwali

बिना छुए खुलेगी कोक बोतल की ढक्कन, दिवाली के मौके पर Coca-Cola ने लॉन्च की ‘locked coke bottle’, जानिए क्यों है खास
Modified Date: November 29, 2022 / 04:26 am IST
Published Date: October 13, 2022 7:24 pm IST

Coca cola Bluetooth Bottel: जाने माने कोक ब्रांड कोको कोला ने बेहतरीन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर एक ऐसी बोतल तैयार की है जिसका ढक्कन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं। जो आपको फोन में मौजूद ब्लूटूट से ओपन होती है। कोक ने अपनी इस बोतल को लिमिटेड एडिशन के नाम से मार्केट में उतारा हैं। आप इसको ऑनलाइन अधिकारिक वेवसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इस बॉटल की खास बात यही हैं कि आप इस बॉटल से किसी को सर्प्राइज दे सकते हैं। जो बेहतरीन लगती हैं। इसको आप गिफ्ट भी कर सकते हैं। अलग अलग लुक में आने वाली ये बॉटल हमेंशा आपको स्पेशल फील कराने में कारगर रहेगी इस बॉटल को फेस्टिव सीजन में लॉंच करने का कंपनी मोटिव बेहतरी ऑफर के साथ लोगो को प्रोडक्ट बेचना हैं। ये प्रोडक्ट अट्रैक्टिव और कमाल का हैं। इसिलिए आपको यह देखना चाहिए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: ‘ग्रीन जोन’ में धड़ाधड़ दागे गए नौ रॉकेट, दहशत में आए क्षेत्रवासी, जानें मामला 

बेस्ट मार्केटिंग के लिए जाना जाता हैं कोका कोला 

 ⁠

कोका कोला को शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो ठंडा पीने का शौकी हो और कोका कोला को ना जानता हो। आपको बता दें कि यह एक मात्र ऐसा ब्रांड जिसकी मार्केटिंग स्ट्रेटिजी को पूरी दुनिया सलाम करती है। कोका को वो ऐड तो आपको याद ही होगा। जिसमें आमिर खान कहते हैं कि ठंडा मतलब कोका कोला। इसी तरह कोका कोला एक शानदार कई मार्केटिंग कैंपेन चलाएं हैं। उन्ही कैंपेन में ये बॉटल भी एक हिस्सा हैं।

Read More: कानून रद्द होने के बाद भी दर्ज हो गए 1300 से ज्यादा मामले, मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा केस, आकड़ें को लेकर गरमाई सियासत


लेखक के बारे में