IAS Tina Dabi News Today: सड़क पर झाड़ू लगा रही ये महिला कोई सफाई कर्मचारी नहीं, बल्कि हैं कलेक्टर टीना डाबी, कुर्सी छोड़ उतरीं सफाई अभियान में

IAS Tina Dabi News Today: सड़क पर झाड़ू लगा रही ये महिला कोई सफाई कर्मचारी नहीं, बल्कि हैं कलेक्टर टीना डाबी, कुर्सी छोड़ उतरीं सफाई अभियान में

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 09:45 AM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 09:45 AM IST

IAS Tina Dabi News Today: सड़क पर झाड़ू लगा रही ये महिला कोई सफाई कर्मचारी नहीं, बल्कि हैं कलेक्टर टीना डाबी / Image Source: Social Media X

HIGHLIGHTS
  • IAS टीना डाबी खुद झाड़ू लेकर उतरीं सफाई के लिए
  • स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और सामाजिक संगठनों की भागीदारी
  • दुकानदारों और आम जनता से की अपील

बाड़मेर: IAS Tina Dabi News Today आए दिन अपने अगल अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली IAS टीना डाबी एक बार फिर चर्चे में आ गई है। दरअसल इस बार टीना डाबी शहर की सफाई करते हुए नजर आईं हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ‘नवो बाड़मेर अभियान’ शुरू किया है और इसी के तहत खुद भी सड़क पर उतरकर सफाई करने लगी है। उन्होंने चौहटन चौराहा से लेकर विवेकानंद सर्किल तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि IAS टीना डाबी इन दिनों बाड़मेर की कलेक्टर हैं।

Read More: Complaint Against Virat Kohli: क्या गिरफ्तार होंगे विराट कोहली?.. भगदड़ मामले में थाने में शिकायत दर्ज, हुई थी 11 मौतें

IAS Tina Dabi News Today मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर टीना डाबी ने शहर को साफ-सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए ‘नवो बाड़मेर अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान की शुरुआत आज यानि 7 जून से की गई है। इस अभियान के तहत आज शहर के चौक चौराहों की सफाई की गई, जिसमें खुद कलेक्टर टीना डाबी झाड़ू लेकर शहर की सफाई करती हुई नजर आईं।

इस विशेष स्वच्छता अभियान में विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। चौहटन चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप सुभाष चौक तक तनोट डिफेंस एकेडमी और मरू गूंज स्थान बाड़मेर के स्वयंसेवकों ने सफाई की। एचपी पेट्रोल पंप सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन तक कॉलेज एनसीसी के कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। रेलवे स्टेशन से पीडब्ल्यूडी डाक बंगला विवेकानंद सर्किल तक उपखंड अधिकारी विरमाराम के निर्देशन में केमिस्ट एसोसिएशन बाड़मेर के सदस्यों ने सफाई की।

Read More: Free Fire Max Redeem Codes Today: गरेना का सुपर गिफ्ट!, 7 जून के रिडीम कोड्स से फ्री में पाएं डायमंड्स और पेट्स 

वहीं, इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने शहर के दुकानदारों से भी अपील की वो खुद भी दुकान के आस-पास की सफाई की जिम्मेदारी उठाएं। इस दौरान उन्होंने अपने साथ कई दुकानदारों को भी झाड़ू लगवाया। जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

 

 

नवो बाड़मेर अभियान क्या है?

नवो बाड़मेर अभियान एक विशेष स्वच्छता मुहिम है जिसकी शुरुआत कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर शहर को स्वच्छ, सुंदर और जागरूक बनाने के लिए की है।

नवो बाड़मेर अभियान की शुरुआत कब हुई?

नवो बाड़मेर अभियान की शुरुआत 7 जून 2025 को की गई, जिसमें पहले ही दिन टीना डाबी खुद सड़क पर झाड़ू लगाती नजर आईं।

नवो बाड़मेर अभियान में कौन-कौन शामिल हुए?

इस अभियान में तनोट डिफेंस एकेडमी, मरू गूंज संस्था, एनसीसी कैडेट्स, केमिस्ट एसोसिएशन समेत कई स्वयंसेवक और सामाजिक संगठन शामिल हुए।

नवो बाड़मेर अभियान के तहत किन क्षेत्रों में सफाई हुई?

अभियान के तहत चौहटन चौराहा, एचपी पेट्रोल पंप, सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन और विवेकानंद सर्किल तक सफाई अभियान चलाया गया।

नवो बाड़मेर अभियान से आम जनता को क्या संदेश दिया गया?

इस अभियान के जरिए जनता से अपील की गई कि वे अपने आस-पास की सफाई को प्राथमिकता दें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय योगदान दें।