IAS Tina Dabi News Today: सड़क पर झाड़ू लगा रही ये महिला कोई सफाई कर्मचारी नहीं, बल्कि हैं कलेक्टर टीना डाबी / Image Source: Social Media X
बाड़मेर: IAS Tina Dabi News Today आए दिन अपने अगल अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली IAS टीना डाबी एक बार फिर चर्चे में आ गई है। दरअसल इस बार टीना डाबी शहर की सफाई करते हुए नजर आईं हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ‘नवो बाड़मेर अभियान’ शुरू किया है और इसी के तहत खुद भी सड़क पर उतरकर सफाई करने लगी है। उन्होंने चौहटन चौराहा से लेकर विवेकानंद सर्किल तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि IAS टीना डाबी इन दिनों बाड़मेर की कलेक्टर हैं।
IAS Tina Dabi News Today मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर टीना डाबी ने शहर को साफ-सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए ‘नवो बाड़मेर अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान की शुरुआत आज यानि 7 जून से की गई है। इस अभियान के तहत आज शहर के चौक चौराहों की सफाई की गई, जिसमें खुद कलेक्टर टीना डाबी झाड़ू लेकर शहर की सफाई करती हुई नजर आईं।
इस विशेष स्वच्छता अभियान में विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। चौहटन चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप सुभाष चौक तक तनोट डिफेंस एकेडमी और मरू गूंज स्थान बाड़मेर के स्वयंसेवकों ने सफाई की। एचपी पेट्रोल पंप सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन तक कॉलेज एनसीसी के कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। रेलवे स्टेशन से पीडब्ल्यूडी डाक बंगला विवेकानंद सर्किल तक उपखंड अधिकारी विरमाराम के निर्देशन में केमिस्ट एसोसिएशन बाड़मेर के सदस्यों ने सफाई की।
वहीं, इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने शहर के दुकानदारों से भी अपील की वो खुद भी दुकान के आस-पास की सफाई की जिम्मेदारी उठाएं। इस दौरान उन्होंने अपने साथ कई दुकानदारों को भी झाड़ू लगवाया। जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
राजस्थान के बाड़मेर में कलेक्टर टीना डाबी फिर से झाड़ू लगाते नज़र आईं।
ट्रोल्स कुछ भी कहें, लेकिन एक अधिकारी का ऐसा जमीनी प्रयास साफ दिखाता है कि वह सिर्फ कुर्सी पर बैठने नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी निभाने आई हैं।
साफ़-सफ़ाई एक दिन में नहीं होती, पर ईमानदारी से की गई कोशिश… pic.twitter.com/pYXGchZOif
— SHIVANI VERMA (@ShivaniV2901) June 7, 2025