UPI ATM Cash Withdrawal
UPI ATM Cash Withdrawal: क्या आपके भी ATM Card की डेडलाइन खत्म हो चुकी है या फिर गुम हो गई है तो परेशान न होए, आप बिना एटीएम कार्ड के भी अब ATM से पैसे निकाल सकते हैं। बता दें कि इंटरनेट और स्मार्टफोन के आने से बैंकिंग का काम भी बेहद आसान हो गया है। कई बार ऐसा होता है कि हमें एटीएम से अचानक पैसे निकालने होते हैं, लेकिन हमारे पास ATM कार्ड नहीं होता। ऐसी स्थिति में कैसे कैश निकालना होगा आइए जानते हैं…
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने में आपका स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है। आप अपने फोन में मौजूद UPI App के जरिए एटीएम से कैश विड्राल कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) की तरफ से इस सुविधा को काफी पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अगर आप भी इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे..
बिना ATM कार्ड के कैसे निकाले पैसे
इन बातों का रखें ध्यान
अग आप तभी UPI के जरिए ATM से पैसे निकाल रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। कैश निकालने से पहले यह कंफर्म कर लें कि आपके UPI APP में UPI ATM ट्राजेंक्शन की सुविधा इनेबल है या नहीं। यही नहीं आप जिस ATM से UPI के माध्यम से पैसे निकाल रहे हैं वह ATM भी UPI इनेबल होना चाहिए वरना पैसे नहीं निकलेंगे।