दिव्यांग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए किया गया डिजाइन
iPhone Eye Tracking Feature: दुनिया धीरे-धीरे इतनी तरक्की करती जा रही है कि, अब असंभव चीजे भी संभव होने लगी है। टच स्क्रीन स्मार्टफोन की एंट्री हुई ज्यादा साल हुए नहीं की अब आंखों के इशारे से चलने वाले स्मार्ठफोन ने भी दस्तक दे दी है। जी हां, अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है। अब आपके आंखों के इशारे से आपका फोन चलेगा, इसके लिए आपको फोन को उंगलियों से छूने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा फीचर..
Apple ने iOS 18 अपडेट के साथ iPhone में एक नया Eye Tracking फीचर पेश किया है, जो डिवाइस के बिल्ट-इन फ्रंट-फेसिंग कैमरे का उपयोग करता है। Apple का यह इनोवेटिव फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जो किसी शारीरिक बाधा के कारण स्मार्टफोन को टच से ऑपरेट करने में असमर्थ हैं। Eye Tracking से टेक्नोलॉजी और अधिक इनक्लूसिव बन रही है, जिससे हर कोई iPhone का इस्तेमाल आसानी से कर सकेगा।
किन iPhone मॉडल्स पर मिलेगा सपोर्ट?
Eye Tracking फीचर iPhone 12 और उसके बाद के सभी मॉडल्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, iPhone SE (3rd Gen) में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ध्यान रहे कि, कैमरा साफ हो और आपके चेहरे पर पर्याप्त रोशनी पड़ रही हो। iPhone को लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर स्थिर रखें ताकि कैमरा आपकी आंखों की मूवमेंट को सटीक रूप से कैप्चर कर सके।