Moto G34 5G Launch Date : इस दिन लॉन्च होगा Moto का सस्ता 5g स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Moto G34 5G Launch Date : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Moto नए साल में अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2024 / 11:32 PM IST,
    Updated On - January 2, 2024 / 11:32 PM IST

Moto G34 5G Launch Date

नई दिल्ली : Moto G34 5G Launch Date : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Moto नए साल में अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। 5जी स्मार्टफोन के ओर ग्राहकों के रुझान को देखते हुए कंपनी एक बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन का नाम Moto G34 5G है। बताया जा रहा है कि, यह स्मार्टफोन ग्रहकों के बजट में भी फीट बैठेगा। यूजर्स को कम कीमत में बेहद ही शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। यह स्मार्टफोन 9 जनवरी को इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाला है।

यह भी पढ़ें : Hit and run law update: MP ट्रक ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने की अपील, बोले- सभी ट्रक ड्राइवर्स काम पर लौटें..अभी नहीं लागू होगा कानून 

Moto G34 5G का पूरा स्पेसिफिकेशंस

Moto G34 5G Launch Date :  इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में एक टीजर में बताया गया है। इसमें यूजर्स को 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन के साथ आएगी। बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में आएगा। साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी ऑफर की जाएगी, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा, जो फोन को अनलॉक करने के इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा। यह डिवाइस डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप पोर्ट, IP52 रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस होगा।

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को बंद रहेगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें, छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा उत्सव, सीएम साय ने की घोषणा

इतनी होगी Moto G34 5G की कीमत

Moto G34 5G Launch Date :  आपको बता दें कि Moto G34 5G स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चीन में इस फोन की कीमत 999 युआन रखी गई है जो भारतीय रुपयों में करीब 11,990 रुपए होती है। भारत ये यह हैंडसेट ऐसी ही कीमत के साथ लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी की ओर कीमत के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp