Realme Buds Wireless 3: मात्र इतने रुपए खरीदें शानदार ब्लूटूथ इयरफोन, Amazon दे रहा खास मौका, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग
Online sale of Realme Buds Wireless 3 for just ₹ 1699 बड्स वायरलेस 3 ट्रू वायरलेस इयरफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है।
Online sale of Realme Buds Wireless 3 for just ₹ 1699
Online sale of Realme Buds Wireless 3 for just ₹ 1699 : नई दिल्ली। बड्स वायरलेस 3 ट्रू वायरलेस इयरफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इयरफोन अगले सप्ताह Realme वेबसाइट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। नया नेकबैंड हेडसेट बास येलो प्योर ब्लैक और विटैलिटी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए नेकबैंड स्टाइल ब्लूटूथ इयरफोन में पसीने और पानी के बचाव के लिए IP55 रेटिंग है।
कंपनी ने दावा किया है कि इयरफोन 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं। वहीं आज इयरफोन Realme वेबसाइट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध किए गए हैं।
Realme दे रहा शानदार ऑफर
Online sale of Realme Buds Wireless 3 for just ₹ 1699 : ऑफर में realmeBudsWireless3Saletoday के साथ शानदार म्यूजिक सुनें और परखें किस तरह बेस हैं। वहीं 13.6 मिमी डायनेमिक बेस ड्राइवर की बदौलत क्रिस्टल-क्लियर म्यूजिक का आनंद लें। सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव है और आप इन शानदार ईयरफोन को सिर्फ ₹1699 में खरीद सकते हैं। जल्दी करो और अब अपना इयरफोन ले लो।
Unleash the power of music with #realmeBudsWireless3Saletoday Enjoy crystal-clear sound, thanks to the 13.6 mm dynamic bass driver. The sale is live today at 12 PM, and you can own these amazing earphones for just ₹1699. Hurry, grab yours now… @realmeIndia @AmazonIN… pic.twitter.com/lOGWUBCPpy
— Basant Khedia (@Basant_Khedia) July 12, 2023

Facebook



