Realme का नया धांसू फोन जल्द ही भारत में लेने जा रहा एंट्री, फीचर्स आए सामने, यहां देखें फुल डिटेल

Realme C53 full specification: Realme C53 कुछ दिनों में लेगा भारत में एंट्री, लॉन्च की तारीख घोषित, सामने आए फीचर्स, जानें डीटेल

Realme का नया धांसू फोन जल्द ही भारत में लेने जा रहा एंट्री, फीचर्स आए सामने, यहां देखें फुल डिटेल

Realme C53 full specification

Modified Date: July 13, 2023 / 05:37 pm IST
Published Date: July 13, 2023 5:35 pm IST

Realme C53 full specification: रियलमी भारत में अपने C-लाइनअप का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme C53 है। इससे पहले कंपनी भारत में इस साल रियल सी-55 को लॉन्च किया था और अगले सप्ताह रियल सी-53 की लॉन्चिंग होने वाली है। 19 जुलाई दोपहर 12 बजे स्मार्टफोन भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी डिवाइस का लैन्डिंग पेज एक्टिव हो चुका है।

Realme C53 full specification: रियल सी53 के फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। पहली बार कंपनी मिड-रेंज फोन सेगमेंट में 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में कई फोटोग्राफी फीचर्स होने का दावा भी कंपनी कर रही है, जिसमें नाइट फोटोग्राफी, अल्ट्रा क्लियर इमेज, पोर्ट्रेट मोड और स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड शामिल हैं। बैक में डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल आपको आईफोन की याद दिला सकता है।

Realme C53 full specification: अन्य फीचर्स की बात करें स्मार्टफोन में साइड फेसिंग फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलता है। फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले थिक बटन बैजल के साथ देखा जा सकता है। साथ में 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि डिवाइस 52 मिनट में 50% चार्ज होगा।

 ⁠

Realme C53 full specification: बता दें कि मलेशिया में रियलमी सी53 की लॉन्चिंग हो चुकी है। इंडियन मॉडल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मलेशियन मॉडल में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सिस्टम और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, अगले 72 घंटे इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें- अगर आप भी रहते है हॉस्टल में तो हो जाइए सावधान, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल, जानें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...