Flipkart Smartwatch Offer
Flipkart Smartwatch Offer: आजकल स्मार्टवॉच काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप भी कम बजट में अच्छा स्मार्टवॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको हम यहां एक धमाकेदार ऑफर के बार में बताने जा रहे हैं, जो आपको 78% डिस्काउंट के साथ स्मार्टवॉच खरीदने का मौका देगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर टॉप ब्रांड की स्मार्टवॉच आपको सस्ते में मिल जाएंगी।
Flipkart पर सस्ते में मिल रहे ये स्मार्टवॉच
Noise Colorfit Icon
2 1.8 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाली Noise की ये स्मार्टवॉच एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है। लेकिन, 78% डिस्काउंट के साथ ये आपको मात्र 1,299 रुपये में मिलेगी।
Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus
फायर-बोल्ट निंजा कॉलिंग प्रो प्लस में आपको 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये है, जो आपको 85% डिस्काउंट के साथ मात्र 1,499 रुपये में मिलेगा।
Fastrack Revoltt FS1
फास्ट्रैक रिवोल्ट FS1 स्मार्टवच में आपको 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलेगा, जो 110 से ज्यादा स्पोर्ट मोड 200 से ज्यादा WatchFaces के साथ आती है। इसकी ओरिजनल कीमत 3,995 रुपये है, जिसे आप 59% डिस्काउंट के साथ 1,599 रुपये में खरीद सकेंगे।
Boult Drift BT Calling
बौल्ट ड्रिफ्ट बीटी कॉलिंग ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले साइज 1.69 इंच है। ये हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर और 140 से ज्यादा WatchFaces के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत 7,999 रुपये है, जिसे आप 82% डिस्काउंट का साथ मात्र 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं।
Fire-Boltt Hurricane
इस स्मार्टवॉच में आपको 1.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जिसकी ओरिजनल कीमत 8,999 रुपये है, जिसे आप 85% डिस्काउंट के साथ मात्र 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस स्मार्टवॉच में आपको बेहतरीन बैटरी बैकअप भी मिलेगा।