Flipkart Smartwatch Offer: तुरंत लपक लो ऑफर… 1500 से भी कम में मिल रही 10 हजार वाली स्मार्टवॉच, फटाफट उठा लें लाभ

Flipkart Smartwatch Offer: तुरंत लपक लो ऑफर... 1500 से भी कम में मिल रही 10 हजार वाली स्मार्टवॉच, फटाफट उठा लें लाभ

  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 08:44 PM IST

Flipkart Smartwatch Offer

Flipkart Smartwatch Offer: आजकल स्मार्टवॉच काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप भी कम बजट में अच्छा स्मार्टवॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको हम यहां एक धमाकेदार ऑफर के बार में बताने जा रहे हैं, जो आपको 78% डिस्काउंट के साथ स्मार्टवॉच खरीदने का मौका देगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर टॉप ब्रांड की स्मार्टवॉच आपको सस्ते में मिल जाएंगी।

Read More: SSC CPO Notification 2024: जल्द जारी होगा एसएससी सीपीओ परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहा देखें आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी 

Flipkart पर सस्ते में मिल रहे ये स्मार्टवॉच 

Noise Colorfit Icon

2 1.8 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाली Noise की ये स्मार्टवॉच एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है। लेकिन, 78% डिस्काउंट के साथ ये आपको मात्र 1,299 रुपये में मिलेगी।

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus

फायर-बोल्ट निंजा कॉलिंग प्रो प्लस में आपको 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये है, जो आपको 85% डिस्काउंट के साथ मात्र 1,499 रुपये में मिलेगा।

Read More: 2024 Kawasaki Z650RS Launched: भारत में लॉन्च हुई नई 2024 कावासाकी Z650RS, यहां देखें कीमत और फीचर्स  

Fastrack Revoltt FS1

फास्ट्रैक रिवोल्ट FS1 स्मार्टवच में आपको 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलेगा, जो 110 से ज्यादा स्पोर्ट मोड 200 से ज्यादा WatchFaces के साथ आती है। इसकी ओरिजनल कीमत 3,995 रुपये है, जिसे आप 59% डिस्काउंट के साथ 1,599 रुपये में खरीद सकेंगे।

Boult Drift BT Calling

बौल्ट ड्रिफ्ट बीटी कॉलिंग ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले साइज 1.69 इंच है। ये हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर और 140 से ज्यादा WatchFaces के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत 7,999 रुपये है, जिसे आप 82% डिस्काउंट का साथ मात्र 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं।

Fire-Boltt Hurricane

इस स्मार्टवॉच में आपको 1.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जिसकी ओरिजनल कीमत 8,999 रुपये है, जिसे आप 85% डिस्काउंट के साथ मात्र 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस स्मार्टवॉच में आपको बेहतरीन बैटरी बैकअप भी मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp