Vivo T4x 5G Price in India: 14 हजार से कम में वीवो ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन.. जबरदस्त कैमरा क्वालिटी जीत लेगी दिल, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo T4x 5G Price in India: 14 हजार से कम में वीवो ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन.. जबरदस्त कैमरा क्वालिटी जीत लेगी दिल Vivo T4x 5G Price or Specifications

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 04:38 PM IST

Vivo T4x 5G Price or Specifications| Photo Credit: vivo.com

HIGHLIGHTS
  • Vivo ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को लॉन्च किया है
  • Vivo T4x 5G में 6,500mAh की बड़ी बैटरी, 8GB तक रैम, और शानदार डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं

Vivo T4x 5G Price or Specifications: नई दिल्ली। Vivo ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को पेश कर दिया है, जो Vivo T3x 5G का सक्सेसर है। इस फोन में यूजर्स को 6,500mAh की बड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और एक आकर्षक फ्लैक्सी डिजाइन मिलेगा। Vivo T4x 5G को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसने AnTuTu में 728,000 से ज्यादा स्कोर हासिल किया है, जो कि इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस को दर्शाता है। इस फोन का डिज़ाइन फ्लैशी और आकर्षक है। आइए जानते हैं Vivo T4x 5G के डिटेल्स के बारे में…

Read More: Nothing Phone 3a Series Price in India: नथिंग का बड़ा धमाका.. कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

Vivo T4x 5G Price in India

Vivo T4x 5G की कीमत भारत में बेस मॉडल के लिए Rs 13,999 से शुरू होती है। ये तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 6+128GB की कीमत 13,999 रुपये, 8+128GB की कीमत 14,999 रुपये और 8+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, Pronto Purple और Marine Blue। आप Vivo T4x 5G को 12 मार्च से Flipkart, vivo India ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।

Vivo T4x 5G Specifications 

Vivo T4x 5G Display

Vivo T4x 5G एक प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है और इसमें IP64 रेटिंग भी दी गई है, जो डस्ट और वाटर से प्रोटेक्शन देती है। स्मार्टफोन में 6.72-इंच का IPS LCD पैनल है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये डिस्प्ले 1050 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

Vivo T4x 5G Storage and RAM

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में  Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जिसे तीन स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ पेयर किया गया है। ये ऑप्शन्स- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये डिवाइस Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है।

Read More: Xiaomi 15 Ultra Price in India: फरवरी एंड से पहले शाओमी का बड़ा धमाका.. लॉन्च किया दमदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo T4x 5G Camera Setup

कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में Vivo T4x 5G एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo T4x 5G Battery

Vivo T4x 5G  स्मार्टफोन में 6,500mAh की एक काफी बड़ी बैटरी है, जो 44-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo T4x 5G Additional Features

अन्य फीचर्स की बात करें तो Wi-Fi 6, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, अल्ट्रा-गेम मोड, 4D गेम वाइब्रेशन, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, वेट-हैंड और ग्रीसी-हैंड टच सपोर्ट।