Xiaomi 15 Ultra Price and Specifications | Photo Credit: mi.com
Xiaomi 15 Ultra Price and Specifications: फरवरी का महीना खत्म होने से पहले शाओमी ने अपना सबसे शक्तिशाली कैमरे वाला स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में चीन में हुए एक इवेंट में अपने टॉप-एंड स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया है। वहीं, भारत में ये फोन 2 मार्च को लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। इस स्मार्टफोन 1 इंच का मेन कैमरा सेंसर है, साथ में 200 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें क्लासिक ब्लैक एंड सिल्वर, पाइन एंड साइप्रस ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में..
Xiaomi 15 Ultra के वेरिएंट और कीमत इस प्रकार हैं:
Xiaomi 15 Ultra फोन में 6.73 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले एचडीआर 10, डोल्बी विजन और शाओमी सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 के साथ आता है।
फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे एड्रेनो 830 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 16GB तक LPPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Xiaomi 15 Ultra शाओमी के हाइपरओएस 2.0 के साथ आता है।
फोन में डुअल-चैनल विंग-शेप्ड कोल्ड पंप कूलिंग सिस्टम वेपर-लिक्विड सेपरेशन डिजाइन है। फोन शाओमी स्टार कम्युनिकेशन से लैस है, जो बिना नेटवर्क के 7km तक टू-वे कॉलिंग का समर्थन करता है।
Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 1-इंच सेंसर 14EV नेटिव डायनेमिक रेंज और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, JN5 इमेज सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल की अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सेल Leica टेलीफोटो कैमरा IMX858 इमेज सेंसर के साथ और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला 200 मेगापिक्सेल सुपर टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में ओमनीविजन OV32B40 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। Xiaomi 15 Ultra एक प्रोफेशनल इमेजिंग किट एक्सेसरी और गिल्डेड ग्रे कलर के नए रंग के साथ आता है। इसमें रिप्लेसेबल शटर बटन और डिटैचेबल मेटल फिंगर ग्रिप है, साथ ही इसमें बिल्ट-इन 2000mAh की बैटरी है, जिसे फोन के साथ जोड़े जाने पर कुल 8000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है।
फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। चार्जिंग के लिए फोन में टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। फोन में 5G, डुअल 4G, ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 7, एनएफसी, सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स का सपोर्ट भी मिलेगा। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।