WhatsApp में आ गया नया फीचर, पेमेंट और प्यार दोनों एक साथ.. जानिए इस दिलचस्प फीचर्स के बारे में

WhatsApp has a new feature, payment and love both together

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:13 PM IST

रायपुर।  WhatsApp ने अपने ऐप में पेमेंट भेजने के दौरान विजुअल अपील ऐड करने के लिए स्टिकर्स की एक नई सीरीज को पेश किया है।

पढ़ें- पुलिस टीम पर फायरिंग, 25 पुलिसकर्मी घायल, एक ग्रामीण की मौत की खबर, चुनाव प्रचार रोकने पहुंची थी टीम

कंपनी ने नए इलस्ट्रेशन को रिलीज करने के लिए 5 फीमेल इंडियन आर्टिस्ट के साथ साझेदारी की है। ये मनी एक्सचेंज के अलग-अलग कल्चरल एक्सप्रेशन पर तैयार किए गए हैं।

पढ़ें- अब ‘अयोध्या कैंट’ कहलाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन, बदला गया नाम, यूपी सरकार का फैसला

स्टिकर पैक्स को भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इन स्टिकर्स के जरिए यूजर्स लव, केयर, ग्रैटिट्यूड, ब्लेसिंग और जॉय जैसे एक्सप्रेशन्स को फन एनिमेटेड इलस्ट्रेशन में तब्दील कर पाएंगे।

पढ़ें- दिवाली के बाद लगेगा साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण, किन पर पड़ेगा असर, सूतककाल और ग्रहण का समय.. जानिए 

आर्टिस्ट्स के बारे में बात करें तो वॉट्सऐप ने अंजली मेहता के साथ साझेदारी की है। ये एक आर्टिस्ट और इलस्ट्रेटर हैं, जो ह्यूमन साइकोलॉजी, ट्रैवेलिंग और फोटोग्राफी से प्रेरणा लेने के लिए जानी जाती हैं. इन्होंने ‘प्यार और पेमेंट्स’ नाम का वॉट्सऐप स्टिकर पैक क्रिएट किया है।

पढ़ें- उत्तराखंड में ट्रैकिंग पर गए 17 में से 11 ट्रैकर्स के शव मिले.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसी तरह स्केच आर्टिस्ट और GIF क्यूरेटर अनुजा पोथिरेड्डी ने वॉट्सऐप स्टिकर पैक ‘Pay OK Please’ क्रिएट किया है।इंडिपेंडेंट इलस्ट्रेटर नीति ने ‘पे आधा और ज्यादा’ नाम से स्टिकर पैक तैयार किया है।